शुरुआत में पुरुषों ने इस आंदोलन का विरोध किया परंतु आर. साइकिल्स के मालिक

ने इसका समर्थन किया, क्यों?


महिलाओं ने जब खुद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए साइकिल चलाना शुरू किया तो पुरुष वर्ग इसका विरोध करने लगा क्योंकि वे महिलाओं की स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता के पक्ष में नहीं थे। उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए उन्होंने कई प्रयास भी किए। हालांकि आर. साइकिल्स के मालिक ने पुरुष होकर भी महिलाओं के साइकिल चलाने का समर्थन किया। इस वजह से उनकी दुकान पर लेडीज साइकिलों की बिक्री में वृद्धि भी होने लगी। इतना ही नहीं, लेडीज साइकिलें आने का इंतजार कर पाने वाली महिलाओं ने जेंट्स साइकिलें खरीदने लगी थीं जिसका सीधा-सीधा फायदा उन्हें मिल रहा था।


3